Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • 28 जनवरी को लगेगा अल्मोड़ा में बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर














28 जनवरी को लगेगा अल्मोड़ा में बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर

शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के निर्देशन में 28 जनवरी को समय प्रातः 10 बजे से रामलीला ग्राउण्ड,दन्या, जिला-अल्मोड़ा में बहुउ‌द्देशीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

उक्त बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, उरेडा, पर्यटन विभाग, सैन्य कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग, जल संस्थान आदि विभागों के जनपदीय अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा विभागीय परियोजना आदि की जानकारी व प्रचार प्रसार स्टॉल लगवाना सुनिश्चत करेंगे।

इसके अतिरिक्त उक्त बहुउद्देशीय शिविर में श्री बाबा हैडाखान चैरेटेबल एण्ड रिसर्च हास्पिटल चिनियानौला, रानीखेत द्वारा उक्त बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में जरुरतमंदों की आँखों की जाँच की जायेगी व जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उक्त बहुउद्देशीय विधिक जागरुकता शिविर में चिकित्सीय जॉच भी की जायेगी व संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए भी जाएँगे।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र की जनता से अपील की गई कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर में लाभान्वित हो।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required