Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • छप्पन भोग लगाकर पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी को किया गया विदा

छप्पन भोग लगाकर पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी को किया गया विदा

हरिद्वार।
पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी को अनंत चतुर्दशी के दिन छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर विशेष आरती की गई। भगवान श्री गणेश को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भोग में लगाए गए। सभी भक्तों ने अपनी सामर्थ के अनुसार भगवान को भोग अर्पित किया।
आज भगवान श्री गणेश को भावभीनी विदाई के साथ उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया। और भगवान श्री गणेश अपने ननिहाल से अपने घर के लिए रवाना हुए। और भगवान श्री गणेश को प्रतिमा को विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित करने की प्रक्रिया पूरी की गई। जब गणेश जी को विदा किया जा रहा था, तब भक्तों की आंखें नम हो गई। और पूरा पंडाल ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगली बरस तू जल्दी आ’ के उद्घोष से गूंजायमान हो गया। सभी धार्मिक कार्य पंडित विशाल कौशिक ने वैदिक विधि विधान से संपन्न करवाए।
इस अवसर पर डॉ. सीनू अनेजा,राजकुमार, राजेंद्र कुमार शर्मा पप्पू बिजली वाले ,धीरज कुमार, नीरज कुमार कन्नौजिया, सूरज कुमार,मंजू,ऋतु, गुनगुन, सानिया, चिया, रजत, राहुल,परी,रोहन, निखिल, अनिकेत, गौरव, सौरव,नोना, रूद्रा,राम, माही, नव्या, मीना, जय, कृष्णा, आदि, उर्मी, अनुज, पंकज, जितेन आदि भक्त उपस्थित थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required