Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का 17वां वार्षिक सम्मेलन आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में शुरू हुआ

रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का 17वां वार्षिक सम्मेलन आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में शुरू हुआ

रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का 17वां वार्षिक सम्मेलन आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में शुरू हुआ
इस दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से परिषद के विभिन्न केंद्रों से प्रतिनिधि विचार मंथन करेंगे।
हरिद्वार।
श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की के अध्यक्ष डॉ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के अंदर परिषद की वर्तमान दशा और दिशा पर चिंतन , युवा सम्मेलन ,भजन संध्या और परस्पर विमर्श आज मुख्य रूप से हुआ ।
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल के अध्यक्ष स्वामी दया मूर्तयानंद जी ने कहा कि विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है। इस भाव प्रचार परिषद का यही उद्देश्य है। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा जी ने उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के उपाध्यक्ष स्वामी भेदातीतानंद, उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथ आनंद, स्वामी महेश्वरानंद, संयोजक अमितेश अमित , सुखद राम पांडे स्वामी ईश्वर स्व स्वरूपानंद और स्वामी कपालीशानंद को पट वस्त्र एवं रुद्राक्ष की माला के साथ सम्मानित किया।
रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की के विवेक कंबोज ने मंच का परिचय कराया। मंच का संचालन अमितेश अमित द्वारा किया गया। हरिद्वार जिले से युवाओं ने युवा सम्मेलन में भाग लिया और स्वामी विवेकानन्द के विचार और भारत का विकास विषय पर अपने विचार रखे। प्रसिद्ध भजन गायिका करुणा चौहान के भजनों पर दर्शक भावविभोर हो गए। 18 समितियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।।
योगाचार्य भावना भारद्वाज के वक्तव्य को सब ने सराहा। वसु आर्य, दक्ष गुप्त वंश अग्रवाल, गोकुल सिंह, समय सिंह सैनी, अशोक राणा, राकेश मालवीय, करण सिंह , राधिका नागरथ, शिवानी विनायक,नीलम आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required