वीरता सम्मान कार्यक्रम के दौरान शहीद के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी
कोटद्वार, 25 जुलाई। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने अमर उजाला गढ़वाल द्वारा आयोजित गढ़वाल वीरता सम्मान 2024 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी उपस्थित रही। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया। स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा आर्मी बैंड से भी कार्यक्रम को शोभा बढ़ाई।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा सैनिकों के सम्मान में बन सैन्यधाम का उल्लेख करते हुए सभी शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा राज्य सरकार शहीद परिवार के परिजनों और वीरांगनाओं के साथ हमेशा खड़ी है।
मीडिया को जारी बयान में सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान राशि, विशिष्ट सेना मेडल अवार्ड राशि में बढ़ोतरी तथा वीरता पदक पुरस्कार की एक मुश्त अनुदान राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है। शहीदों के परिवार वालों को नौकरी दी गई है। अब तक 26 शहीद परिवारों के आश्रितों को नौकरी दी गई है।
ये शहीदों के परिजन हुए सम्मानित – शहीद चंदन सिंह रावत की पुत्रवधु पिंकी रावत, शहीद भरत सिंह की माता सतेश्वरी देवी, शहीद मातवर सिंह रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत, शहीद भूपेंद्र सिंह की माता भारती देवी, शहीद सुशील चंद्र की पत्नी मीनाक्षी देवी, शहीद मंदीप सिंह रावत की मां सूमा देवी,शहीद चंद्रमोहन सिंह की पत्नी शांता देवी, शहीद वचन सिंह की भांजी नविता, शहीद दलवीर सिंह की पत्नी बिंदी देवी, शहीद ललित किशोर की माता गंगोत्री देवी, शहीद बंशी प्रसाद की पत्नी चित्रा देवी, शहीद शिव सिंह के परिजन कमल नेगी, शहीद मदन सिंह की पत्नी जीना देवी, शहीद भरोसा लाल की पत्नी सावित्री देवी, शहीद मंगत सिंह भंडारी के परिजन राजेंद्र रावत, शहीद हरेंद्र सिंह के पिता ठाकुर नेगी, शहीद मुकेश बिष्ट की मौसी डॉ. उमा रावत, शहीद हरि सिंह की पत्नी रामचंद्री देवी, शहीद भागचंद्र सिंह रावत के पुत्र बीरेंद्र रावत, शहीद हरिदर्शन सिंह नेगी की पत्नी रश्मि नेगी, शहीद हुकम सिंह रावत की पत्नी गंगोत्री देवी आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश फर्सवाण, मोहन शुक्ला, सौरभ भदौरिया, यतेंद्र देवरानी, अशोक केष्टवाल शिव प्रसाद, मनीष रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष हरी पुंडीर, मनोज पांगती सहित कई शहीदों के परिजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।