पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का बयान
गौ हत्या या बलात्कार करने वाले लोगों को मार दो सीधी गोली
रुड़की।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में गौ संरक्षक स्क्वाड और पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान एक युवक तालाब में कूद गया था जिससे उसकी मौत गई थी। वही मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप भी लगाया था। लेकिन अब राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गौ रक्षा आयोग उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि उस व्यक्ति को पुलिस ने नही मारा है वह स्वयं तालाब में कूदा है इसलिए उसकी मौत हुई है । साथ ही उन्होंने कहा जो व्यक्ति गाय के साथ अत्याचार करते है ,उन्हें सीधे गोली मारने का कानून बनाना चाहिए। वही उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो महिलाओं के साथ अत्याचार एवं बलात्कार करते है, उन्हें भी गोली मारने का क़ानून बनाना चाहिए।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो जनप्रतिनिधि गाय के साथ अत्याचार करने वाले लोगों का समर्थन कर रहे मैं उनकी निंदा करता हूं और कांग्रेस नेता गोकशी करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। जो सनातन धर्म के खिलाफ है।