स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में राजीव गांधी केंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर दिल्ली एवम गंगा प्रेम होस्पाइस द्वारा निशुल्क केंसर जांच शिविर का आयोजन किया
हरिद्वार।
स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में राजीव गांधी केंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर दिल्ली एवम गंगा प्रेम होस्पाइस द्वारा निशुल्क केंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुंह के केंसर, ब्रेस्ट के केंसर एवं गर्भाशय के केंसर की जांच, परामर्श एवं दवाई वितरण की गई । कैंप में डॉ तरजीह सिंह, डॉ बृजेश, डॉ ऐश्वर्य विनोद विशेषज्ञों ने अपनी सेवाए दी। कैंप में लगभग 171 लोगों ने जांच करवाई। चिकत्सकों ने इस लाइलाज बीमारी से बचने के उपाय बताएं।
इस अवसर पर रामप्रकाश हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह सहित उनके सारे चिकित्सक एवं स्टाफ ने सहयोग किया।
डॉ संजय शाह ने कहा कि हमारे मिशन का उद्देश्य लोगो को बीमारी के उपचार के अलावा उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। ये एक स्वस्थ्य एवम रोग मुक्त भारत की ओर एक छोटा सा कदम है।
हम गत तीन वर्ष से अपने चिकित्सालय में जाने माने डॉक्टरों की टीम के साथ हर रविवार को विभिन्न स्वास्थ शिविरो का आयोजन करते रहते है। इससे सहर के ही नही बल्कि आस पास के अनेको गांवो के लोग भी लाभांतिक होते है।