Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • बजट पर मध्यम वर्ग की बल्ले बल्ले, 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

बजट पर मध्यम वर्ग की बल्ले बल्ले, 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। बजट में 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर की गई है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इसमें जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की कर योग्य आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार के इस फैसले से मध्यम वर्ग पर करों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उनके पास अधिक पैसा छोड़ने, घरेलू खपत, बचत और निवेश बढ़ाने का मौका होगा। मध्यम वर्ग पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है और व्यक्तिगत आयकर प्रणाली में सुधार किया है।

वित्त मंत्री निर्मला ​सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required