Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन दिखे बहुत रंग रंग मुख्यमंत्री धामी, स्वामी रामदेव ,आचार्य बालकृष्ण ने लाइन में लगकर डाला वोट

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन दिखे बहुत रंग रंग मुख्यमंत्री धामी, स्वामी रामदेव ,आचार्य बालकृष्ण ने लाइन में लगकर डाला वोट

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन दिखे बहुत रंग रंग
मुख्यमंत्री धामी, स्वामी रामदेव ,आचार्य बालकृष्ण ने लाइन में लगकर डाला वोट, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज और महामंत्री महंत हरि गिरी ने महाराज ने साधु संतों के साथ डाला वोट
देहरादून
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन विभिन्न रंग दिखाई दिए। जहां आम मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगा हुआ था। वही योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने भी लाइन में लगकर वोट डाले।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ देहरादून में मतदान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के खटीमा में मतदान केंद्र में जाकर लाइन लगाकर वोट डाला। जबकि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के उप नगर कनखल में दादू बाग में बने मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में मतदान किया। पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने पौड़ी में मतदान किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने हरिद्वार में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला और उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से विकास और विरासत के नाम पर वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें।आजादी के बाद जो हमें मतदान का अधिकार मिला है, उसका सदुपयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण महंत हरिगिरि महाराज ने श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों के साथ लाइन में लगकर वोट डाले। अखाड़े से साधुओं की टोली हर हर महादेव जय कारे वीर बजरंगी जय श्रीराम जय हनुमान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई जिससे माहौल बेहद भावुक हो गया। महंत हरि गिरी महाराज ने देशवासियों से विकास और विरासत और आस्था के नाम पर वोट देने की अपील की।

  

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने देशवासियों से विकास और विरासत के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें।ुणंभ् जी आजादी के बाद जो हमें मतदान का अधिकार मिला है उसका सदुपयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें।
स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों से एकता और अखंडता तथा अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड से लोकसभा की पांचो सीटें भारी वोटों से से जीतेंगे और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाएंगे।
उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जबरदस्त तरीके से हुआ। लोगों ने बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़े होकर वोट डालें। ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी वोट डालने में बड़ी तादाद में जुटी हुई थी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required