उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार का लोहड़ी मेला धूमधाम से संपन्न,मशहूर पंजाबी गायक चन्नी के गीतों पर थिरके दर्शक,
पंजाबी समाज की उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका-मदन कौशिक
लोहड़ी से होती है त्योहारों की शुरुआत -अनिल कुमार
लोक पर्व है लोहड़ी-अनुपम जग्गा
हरिद्वार।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा ज्वालापुर इंटर कॉलेज में प्रवेश 25 वां लोहड़ी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। मेले में बड़ी तादाद में लोगों ने भाग लिया। मेले का मुख्य आकर्षण मशहूर पंजाबी गायक चन्नी रहे। चन्नी के गानों पर लोग जमकर थिरके। पंडाल में चारों ओर पंजाबी खानों के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। चन्नी के गानों के साथ-साथ लोगों ने पंजाबी खाने का भी लुफ्त उठाया।
पंजाबी महासभा के लोहड़ी मेला के चेयरमैन अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का पर्व जन सरोकारों से जुड़ा है और इस पर्व के साथ ही हिंदुओं के पर्वो का शुभारंभ होता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी महासभा हरिद्वार का यह 25वां लोहड़ी महापर्व है। जो हमें सामाजिक दायित्वों, संस्कारों और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंजाबी समाज ने कड़े संघर्ष करके समाज में अपना प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया। पंजाबी समाज का इतिहास प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी को लोहड़ी महापर्व की शुभकामनाएं दी।
कौशिक ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लोहड़ी महोत्सव से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने समझने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पर्वों को लेकर युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने कहा कि लोहड़ी महापर्व एक महत्वपूर्ण लोक पर्व है। जो समाज को जोड़ता है और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।लोहड़ी एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने पंजाबी समाज की गौरव गाथा का वर्णन किया और सभी को लोक पर्व की शुभकामनाएं दी।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि पंजाबी अपने संस्कारों एवं पर्वों के संरक्षण संवर्धन को लेकर एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार महामंत्री प्रदीप कालरा,पांधी, भाजपा की वरिष्ठ नेता विमल कुमार, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, संजय सहगल,विमलेश कुमार,सरदार गजेंद्र सिंह ओबेरॉय आदि मौजूद थे।