Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • विश्व शांति की अपील के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन

विश्व शांति की अपील के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन


ऋषिकेश,
योग नगरी ऋषिकेश में गंगा के पावन तट परमार्थ निकेतन में एक हफ्ते तक चला अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के आज फूलों और रंगों की होली के साथ समाप्त हो गया और 75 देश से 1400 योग जिज्ञासुओं, 25 देशों से आये 65 योगाचार्यों ने सामूहिक होली मनाई।ड्रमवादक शिवमणि के ड्रम की थाप, सूफी गायिका रूना रिज़वी शिवमणि की रूहानी आवाज़ और रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे गीत पर योग साधक जम का थिरके। फूलों की ताजगी और रंगों की मस्ती का योगियों ने खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने योग साधकों को मानव कल्याण के कार्य में लगे होने पर बधाई दी उन्होंने कहा कि योग आज पूरे विश्व में स्वास्थ्य लाभ का सबसे बड़ा साधन बन गया है योग जोड़ने वाला काम करता है। आध्यात्मिक गुरू प्रेमबाबा ने कहा कि योग ने पूरे विश्व को जोड़ने का काम किया है जिसका प्रमाण ऋषिकेश की गंगा तट पर एक हफ्ते तक लगने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव है जो हमें विश्व शांति का संदेश देता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के मुख्य संयोजक परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के अंतिम दिन युद्ध की विभीषिका में जूझ रहे देश से शांति और भाईचारा बनाने की अपील की गई है। कार्यक्रम की निर्देशिका साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से पूरे विश्व में सद्भाव और शांति बनाए रखने की कामना की गई है। इस अवसर पर वैश्विक योगी परिवार ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक व परंपरा का प्रतीक उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई पर जमकर फूलों की होली खेली और फिर सभी ने गंगा स्नान किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required