Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • स्वर्गीय श्री नीरज मलिक जी की स्मृति में पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वर्गीय श्री नीरज मलिक जी की स्मृति में पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक स्व. नीरज मलिक जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज संस्था द्वारा हरे राम आश्रम, कनखल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल‌ मुनि तथा पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने दीप प्रज्जवलन‌ करके शिविर का आगाज़ किया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी ने नीरज मलिक जी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की उन्होंने कहा कि जो कार्य नीरज मलिक जी छोड़ गए थे ,उन कार्यों को करने में मुस्कान फाऊंडेशन की पूरी टीम निरंतर प्रयास में लगी रहती है।विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि नीरज मलिक के जाने के बाद भी आज नेहा मालिक जिस तरह से कार्य कर रही हैं नेत्रदान, देहदान रक्तदान के शिविर लगाकर व स्वास्थ्य शिविर लगाकर निरंतर समाज की सेवा में लगी रहती हैं वह सराहनीय है
अधिवक्ता ललित मिगलानी, योगी रजनीश, समाज सेवी, जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, जगदीश विरमानी, अविनाश ओहरी, डा. महक सिंह, विजय पाल बघेल तथा संपादक चेतना पथ अरुण कुमार पाठक उपस्थित रहे।और स्वर्गीय नीरज मलिक जी को याद कर मुस्कान फाउंडेशन के साथ हमेशा साथ रहने के लिए आश्वासन दिया


इस शिविर में 50 रक्तदाताओं‌ ने रक्तदान किया।मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती नेहा मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज का यह रक्तदान शिविर हिमालयन मैडिकल कालेज (जाॅलीग्रांट) के चिकित्सकों के सहयोग से लगाया गया
श्रीमती नेहा मलिक‌ ने बताया, कि चूँकि, एक यूनिट रक्त को नियमतः तीन रोगियों को चढ़ाया जा सकता है, अतः इस रक्तदान शिविर के आयोजन से कुल 150 रोगियों को जीवनदान मिल सकॆगा। उल्लेखनीय है कि समाजसेवा में अग्रणी संस्था मुस्कान फाउंडेशन अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर समाजसेवी कार्य करने के साथ-साथ स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, रक्तदान, नेत्रदान और देहदान करने हेतु वर्ष भर शिविरों का आयोजन करती है। मुस्कान फाउंडेशन ने इस शिविर के आयोजन‌ में सहयोग करने हेतु हिमालयन‌ मैडिकल कालेज (जाॅलीग्रांट) के समूचे स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहा मालिक ने विधायक आदेश चौहान, मनोज गर् जी पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, योगी रजनीश, समाज सेवी, जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, जगदीश विरमानी, अधिवक्ता ललित मिगलानी, अविनाश ओहरी डा. महक सिंह, विजय पाल बघेल तथा संपादक चेतना पथ अरुण कुमार पाठक जी का आभार व धन्यवाद किया। विशेषरूप से रक्तदानियों का धन्यवाद किया जिन्होंने शिविर में आकर रक्तदान किया ।


शिविर संचालन में जौली मलिक, ज्योत्सना महरोत्रा, रेनू अरोड़ा, सतीश धींगड़ा, राजेन्द्र शर्मा, मन्नू कुशवाहा, शिवांग वशिष्ठ, वासु चौहान, वसुन्धरा यादव तथा श्रुति ऐलन, आयुश शर्मा, गौरव बजाज, शिवम शर्मा अशोक जुनेजा अंचल अरोरा आदि ने उल्लेखनीय सहयोग किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required