Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • तीर्थ स्थलों के बारे में भ्रामक प्रचार, अफवाह फैलाने वालों और फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के खिलाफ की जा रही है कड़ी कार्रवाई-अभिनव कुमार

तीर्थ स्थलों के बारे में भ्रामक प्रचार, अफवाह फैलाने वालों और फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के खिलाफ की जा रही है कड़ी कार्रवाई-अभिनव कुमार

देहरादून ।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि तीर्थ स्थलों के बारे में भ्रामक प्रचार व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के और फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बिना पंजीकरण के आने वाले लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यातायात व्यवस्था को कुशलता से लागू किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा के सुगम संचालन के दृष्टिगत जोशीमठ में पुलिस अधिकारियों कुछ मुद्दों को लेकर हिदायत दी‌। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार आजकल चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चारों धामों के दौरे पर हैं। उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर जोशीमठ में अधिकारियों से यातायात व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली ।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारी आस्था, पहचान और आर्थिकी से जुड़ी है, लिहाजा हम सबका सर्वप्रथम यही प्रयास रहना चाहिए कि यात्री यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं और चारधाम यात्रा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव भी न पड़े।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required