Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने देश की अखंडता, सद्व्यवहार, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व निर्माण एवं सुसंस्कार युक्त जीवन के लिए पंच प्रण प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम के अर्न्तगत एन0एस0एस0 वाटिका में 50 से अधिक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर जी ने देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वि.वि. की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, उप-कुलसचिव डॉ. निर्विकार, परामर्शदाता प्रो0 के0एन0एस0 यादव, वि.वि. के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव के साथ-साथ समस्त संकायों के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों, शोधार्थियों, छात्र/छात्राओं सहित शिक्षकेत्तर कर्मयोगियों की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बिपिन कुमार दूबे, डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. शिव कुमार सहित अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required