Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • महामना सेवा संस्थान ने हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली

महामना सेवा संस्थान ने हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली

महामना सेवा संस्थान हरिद्वार ने मालवीय घाट पर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। गंगा आरती और दीप दिवाली के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल बाबा ने की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है जब रामलला को अपना भव्य मंदिर में स्थान प्राप्त हुआ है। सनातन धर्म को मानने वाले यह हर व्यक्ति के लिए हर्ष का विषय है।
महामना सेवा संस्थान की ओर से होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डॉक्टर गजेंद्र त्यागी, नवीन चंद्र पंत एवं नवीन कुमार को महामना सेवा संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ पदम प्रसाद सुवेदी मैं सभी श्रोताओं को भगवान राम के जीवन के मूल्य पर जीने के लिए अपील की।
इस अवसर पर संस्था के महामंत्री डा रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का पट वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। ब्राह्मण आचार्यों को कंबल और रुद्राक्ष की माला देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महामना सेवा संस्थान के संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र शर्मा, डॉ पदम प्रकाश सुवेदी, अरुण वशिष्ठ,शिव शंकर शर्मा, पुष्पेंद्र जोशी,डा रमेश चंद शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, अनिल भारती, सुरेश चंद्र सैनी, मदन भैया,राधिका नागरथ, धर्मेंद्र चौहान, गजेंद्र कौशिक, आर्यन आदि मौजूद थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required