Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मुख्य अतिथि ने की पासिंग आउट परेड़ की प्रशंसा तथा 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रशिक्षण स्टाफ एवं अधिकारियों की थपथपाई पीठ।

मुख्य अतिथि ने की पासिंग आउट परेड़ की प्रशंसा तथा 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रशिक्षण स्टाफ एवं अधिकारियों की थपथपाई पीठ।

प्रेस नोट
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दीक्षान्त परेड़ में 195 नागरिक पुलिस प्रशिक्षुओं को श्री ए0पी0 अंशुमान(आई0पी0एस0), अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/पीएसी, उत्तराखण्ड द्वारा दिलाई गयी कर्तव्य निष्ठा की शपथ।
 मुख्य अतिथि ने की पासिंग आउट परेड़ की प्रशंसा तथा 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रशिक्षण स्टाफ एवं अधिकारियों की थपथपाई पीठ।
 शपथ ग्रहण कर रहे आरक्षियों को उत्तराखण्ड पुलिस के मूल मंत्र ‘मित्रता, सेवा, सुरक्षा’ को आत्मसात करने का किया आहवान।
 कमल जोशी बने सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट आरक्षी।
 प्रशिक्षण की काफी टेबल बुक एवं पुलिस माडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कैलेण्डर का किया विमोचन एवं नवीन स्मार्ट कैफे का लोकार्पण।
दिनाँक 15-06-2023 से 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रशिक्षण संस्थान में प्रचलित नौ माह के गहन प्रशिक्षण के उपरान्त आज दिनाँक 31-03-2024 को दीक्षान्त परेड़ में सम्मिलित 195 प्रशिक्षुओं को श्री ए0पी0 अंशुमान(आई0पी0एस0), अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/पीएसी, उत्तराखण्ड द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी।
इस दीक्षान्त परेड का संचालन मुख्य परेड़ कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी विनोद, द्वितीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी मोहित पाण्डे तथा तृतीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी सुनील उपे्रती के नेतृत्व में परेड़ में सम्मिलित कुल-08 टोलियों के टोली कमाण्डरों द्वारा किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के घुड़सवार दस्ते की अगुवाई में मुख्य अतिथि श्री ए0पी0 अंशुमान(आई0पी0एस0), अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/पीएसी, उत्तराखण्ड परेड़ ग्राउण्ड में पहुँचे जिनका प्रदीप कुमार राय, सेनानायक व सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा स्वागत किया गया एवं सलामी मंच पर ले जाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ कमाण्डर के साथ दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात दीक्षांत परेड में सम्मिलित रिक्रूट आरक्षियों द्वारा अत्यंत उत्साह, सुन्दर ड्रिल एवं अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर मंच के सामने से मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि का मानप्रणाम किया गया।
प्रदीप कुमार राय सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि दिनाँक 15-06-2023 से 40वीं वाहिनी पीएसी प्रशिक्षण केन्द्र में रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षुओं को आधारभूत प्रशिक्षण के साथ-साथ सी0सी0टी0एन0एस0/साईबर क्राईम, ड्रोन, एन0डी0पी0एस0 एवं नये कानूनों का माड्यूल प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही इन प्रशिक्षुओं द्वारा कांवड मेला जैसे अत्यंत संवेदनशील ड्यूटी एवं विधानसभा सत्र के दौरान जनपद हरिद्वार में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी भी सम्पादित की गयी। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षक स्टाफ का आचरण एवं अनुशासन उच्चकोटि का रहा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
सम्पूर्ण प्रशिक्षण में सर्वांग श्रेष्ठ रिक्रूट आरक्षी कमल जोशी को चयनित किया गया। अन्तःकक्ष सर्वांग रिक्रूट आरक्षी मौ0 गयूर, प्रथम समूह में रिक्रूट आरक्षी सुनील उपे्रती, द्वितीय समूह में रिक्रूट आरक्षी विनीत, तृतीय समूह में रिक्रूट आरक्षी कौशल पुनेठा, चतुर्थ समूह में अभिषेक गोस्वामी, पंचम समूह में रिक्रूट आरक्षी कमल जोशी, षष्ठम समूह कम्प्यूटर में मौ0 गयूर, बाह्यकक्ष सर्वांग/सर्वोत्तम फायरर रिक्रूट आरक्षी मोहित पाण्डे, अनुशासित प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षी विनोद कुमार, कुशल खिलाडी रिक्रूट आरक्षी सुधांशु तथा पदाधि प्रशिक्षण रिक्रूट आरक्षी प्रियांशु, पुलिस प्रशिक्षण एवं फील्ड क्राफ्ट प्रशिक्षण रिक्रूट आरक्षी विनोद, पीटी/पीई प्रशिक्षण रिक्रूट आरक्षी आरजू नायक को चयनित किया गया जिनको मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गये। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान कुशल नेतृत्व एवं अनुशासन बनाये रखने हेतु श्री ओमप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक, एस0आई0ए0पी0 श्री धर्मवीर सिंह एवं मुख्य आरक्षी 1417 विनोद गुसाईं तथा सर्वश्रेष्ठ अध्यापक अन्तःकक्ष उ0नि0 ना0पु0 श्रीमती गुरप्रीत कौर राणा, सर्वश्रेष्ठ पी0टी0आई0 आरक्षी 1620 सतेन्द्र गिरी, सर्वश्रेष्ठ आई0टी0आई0 आरक्षी 2037 अमित प्रसाद को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में आज पास-आउट हो रहे कैडेटों के गौरवान्वित माता-पिता और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, वाहिनी और प्रशिक्षण संस्थान के समस्त अधिकारीगण, प्रशिक्षकों इस प्रशिक्षण और दीक्षांत परेड़ को भव्य बनाने में कड़ी मेहनत के साथ अपना योगदान देने वाले समस्त अधि0/कर्मचारियों की सराहना की गयी। पास आउट होकर उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे समस्त कैडेट्स को उत्तराखण्ड पुलिस के मूल मंत्र ‘‘मित्रता सेवा सुरक्षा’’ की भावना को आत्मसात करते हुए भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षान्त परेड में सम्मिलित प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा की सपथ दिलाई गयी। 40वीं वाहिनी पीएसी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी फोटो का संकलन कर काफी टेबल बुक तैयार की गयी जो उत्तराखण्ड पुलिस के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गयी पहली काफी टेबल बुक है। मुख्य अतिथि द्वारा ’दीक्षा’ नामक इस काफी टेबल बुक के साथ-साथ पुलिस माडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवीन कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। दर्शकदीर्घा में बैठे हुए दर्शकों एवं आगन्तुक महानुभावों द्वारा काफी टेबलबुक एवं नीवन कैलेण्डर का अवलोकन करने के उपरान्त इसकी प्रशंसा की गयी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत परेड़ के उपरान्त वाहिनी परिसर के नवीन स्मार्ट कैफे का उद्घाटन भी किया गया जिससे जवान एवं प्रशिक्षु व उनके परिजन अपने फुर्सत के क्षणों में चाय, काफी, जलपान एवं स्नैक्स का आनन्द उठा सकें। रिक्रूट आरक्षियों का मानप्रमाण ग्रहण करने हेतु मुख्य अतिथि श्री अंशुमान का सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार द्वारा राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की प्रतिकृति भेंट कर आभार व्यक्ति किया गया।
इस अवसर पर प्रमेन्द्र डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, सूर्य देव आर्य, वरिष्ठ कमाण्डेंट सीआईएसएफ, सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर डा0 सरिता नेगी पँवार, स्वतंत्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार, श्री स्वप्न किशोर पुलिस अधीक्षक देहात, हरिद्वार, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार, बिपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक संचार जनपद हरिद्वार, जितेन्द्र मेहरा, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/लाईन हरिद्वार, पंकज भट्ट अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, शान्तनु पराशर, पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर हरिद्वार, जुही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक नगर हरिद्वार, निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक लक्सर, नताशा सिंह पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार, नरेन्द्र पंत, पुलिस उपाधीक्षक रूड्की, सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, सहायक सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, राजपाल सिंह रावत, शिविरपाल, बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा सभी दलनायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, मनोज भट्ट, प्रधानाचार्य, पुलिस माडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, विक्रम सिंह भण्डारी, सू0 सैन्य सहायक, लगभग एक हजार से अधिक संख्या में रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों सहित वाहिनी के अन्य अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कमल सिंह, दलनायक, प्लाटून कमाण्डर गीता उप्रेती, प्लाटून कमाण्डर आरती कोहली एवं मुख्य आरक्षी पूनम चैहान द्वारा किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required