Search for:
  • Home/
  • Health/
  • कनखल स्थित आदर्श आयुर्वैदिक फार्मेसी के सीएमडी वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं कद्दू (काशीफल, सीताफल) के फायदे और उससे होने वाले उपचार

कनखल स्थित आदर्श आयुर्वैदिक फार्मेसी के सीएमडी वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं कद्दू (काशीफल, सीताफल) के फायदे और उससे होने वाले उपचार

कई नाम से जाने जानी बाली सब्जी कद्दू से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी

1) एंटीऑक्सीडेंट से भरा

कद्दू में मुख्य रूप से बीटा केरोटीन पाया जाता है, जिससे विटामिन ए मिलता है। पीले और संतरी कद्दू में केरोटीन की मात्रा अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। बीटा केरोटीन एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर में फ्री रैडिकल से निपटने में मदद करता है।

2) ठंडक पहुंचाए

कद्दू ठंडक पहुंचाने वाला होता है। इसे डंठल की ओर से काटकर तलवों पर रगड़ने से शरीर की गर्मी खत्म होती है। कद्दू लंबे समय के बुखार में भी असरकारी होता है। इससे बदन की हरारत या उसका आभास दूर होता है।

3) मन को शांति पहुंचाए

कद्दू में कुछ ऐसे मिनरल्स होते हैं जो दिमाग की नसों को आराम पहुंचाते हैं। अगर आपको रिलैक्स होना है तो आप कद्दू खा सकते हैं।

4) हृदयरोगियों के लिये

आहार विशेषज्ञों का कहना है कि कद्दू हृदय रोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यह कोलेस्ट्राल कम करता है, ठंडक पहुंचाने वाला और मूत्रवर्धक होता है।

5) मधुमेह रोगियों के लिये

कद्दू रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है और अग्न्याशय को सक्रिय करता है। इसी कारण चिकित्सक मधुमेह रोगियों को कद्दू खाने की सलाह देते हैं। इसका रस भी स्वास्थ्यवर्धक माना गया है।

6) आयरन से भरपूर्ण

कई महिलाओं में आयरन की कमी हो जाती है जिससे उन्हें एनीमिया हो जाता है। तो ऐसे में कद्दू सस्ता भी पड़ता है और पौष्टिक भी होता है। कद्दू के बीज भी आयरन, जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम के अच्छे स्रोत हैं।

7) फाइबर इसमे खूब रेशा यानी की फाइबर होता है जिससे पेट हमेशा साफ रहता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required