Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • वरिष्ठ नागरिकों का दो दिवसीय सम्मेलन आज शुरू

वरिष्ठ नागरिकों का दो दिवसीय सम्मेलन आज शुरू

हरिद्वार
वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय संस्था शहजार होमस धर्मनगरी में 2 दिवसीय आवासीय सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसमें देश भर से बुद्धिजीवी जुड़ेंगे। सम्मेलन में एजिंग -एक राष्ट्रीय चुनौती और हमारे प्रयास इस विषय पर चर्चा होगी। प्रतिभागियों को योग ध्यान की कक्षा और बढ़ती उम्र को मैनेज करने के तरीको के साथ-साथ संतों का भी आशीर्वाद मिलेगा।
शहजार होम्स के डायरेक्टर एमके रैना ने बताया कि इस सम्मेलन में एजिंग विशेषज्ञ डॉ के आर गंगाधरन, पतंजलि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का उद्बोधन होगा।
शहजार होम्स के सहनिदेशक सुरेश पालगे ने यह जानकारी दी की सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य वक्ताओं में अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद के डॉक्टर संजय रैना, लखनऊ से प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर इंदु सुभाष, कनफेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष बीपी गुप्ता, बढ़ती उम्र में जीने के विशेष गुरु सिखाएंगे।
भेल के रिटायर्ड जी एम एवं शहज़ार डायरेक्टर सर्वेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्वयं सेवानिवृत होने के बाद अपने जीवन में चुनौतियां महसूस की और फिर शहजार होम्स में पूर्ण रूपेण सहभागिता की ताकि अपने और साथियों को वह एक हैप्पी एजिंग की तरफ ले जा सके।इस अवसर पर भेल के पूर्व निदेशक श्री एम के मित्तल एवं शहज़ार होम्स के डायरेक्टर डॉक्टर ए पी दास उपस्थित रहेंगे

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required